Pakistani Pacer Naseem Shah's mother passes Away, Australia A Players Wear Armbands|वनइंडिया हिंदी

2019-11-12 25

Pakistan youngster Naseem Shah lost his mother on Monday night. Naseem Shah is currently in Australia for the upcoming two-match Test series against the hosts. The teenager is a part of the squad after earning his maiden call-up. As of now, the youngster is playing in the warm-up game against Australia A. Players from both the sides donned black armbands on Tuesday in respect of Naseem Shah’s mother.

पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह की मां का निधन हो गया है. मंगलवार को नसीम शाह की मां ने दुनिया को अलविदा कह दिया. हालांकि, उनके निधन की वजहों का खुलासा नहीं हो पाया है. मगर, 16 साल के इस खिलाड़ी पर अचानक दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. अपनी तेज रफ्तार और स्विंग गेंदबाजी से बल्लेबाजों को छकाने वाले नसीम शाह इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं. उन्हें आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरिज के लिए पाकिस्तान टीम में चुना गया है. नसीम शाह की मां के निधन की जानकारी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है. साथ ही इस नुकसान पर शोक भी जताया. इतना ही नहीं, ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाड़ी भी अपनी बाजूओं पर काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरे.

#NaseemShah #Pakistan #AustraliaA